Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फेसबुक पर हुआ एकतरफा प्यार, मिली मौत

फेसबुक पर हुआ एकतरफा प्यार, मिली मौत

सोशल साइट पर दोस्ती, प्यार, शादी और दुश्मनी तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन ये कहानी ऐसे लड़के की है जो एकतरफा प्यार में अपनी जान गवां दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोटा का रहने वाला अमित पुत्र मदनलाल मीणा अमित का फेसबुक से जुड़ने के बाद एक लड़की से दोस्ती हो गई. थोड़े दिनों में युवक को एकतरफा प्यार हो गया.

Advertisement
  • November 11, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सोशल साइट पर दोस्ती, प्यार, शादी और दुश्मनी तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन ये कहानी ऐसे लड़के की है जो एकतरफा प्यार में अपनी जान गवां दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोटा का रहने वाला अमित पुत्र मदनलाल मीणा अमित का फेसबुक से जुड़ने के बाद एक लड़की से दोस्ती हो गई. थोड़े दिनों में युवक को एकतरफा प्यार हो गया.
 
इस पर वह युवती पर शादी का दबाब बनाने लगा और इस बात को लेकर वह उसके और उसके पिता को फोन कर परेशान भी करने लगा. करीब 15 दिन पहले भी युवक उससे मिलने कॉलेज आया था, तब उसने शादी से इनकार कर दिया था. लड़की का हाथ पकड़, बदसलूकी करने लगा गुरुवार सुबह वह अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग सेंटर की जानकारी लेने के लिए जा रही थी.
 
धर्मस्तूप चौकी के पास गली में उक्त युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा. युवक ने उससे कहा कि यदि उसने शादी नहीं की, तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा और उसे फंसा देगा. वह युवक से पीछा छुड़ाकर धर्मस्तूप चौकी चली आई. उसके पीछे युवक भी चौकी में पहुंच गया और पुलिस स्टेशन के सामने जहर खा लिया.
 
पुलिस ने युवक को राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. जयपुर ले जाते समय रास्ते में सीकर के पास युवक की मौत हो गई. दूसरी ओर छात्रा ने युवक के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. महिला थाने के एसएचओ राजकुमार राजौरा के अनुसार बिरमी (बिसाऊ) की एक युवती ने रिपोर्ट दी कि वह चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है.
 
 
 

Tags

Advertisement