फैज़ाबाद. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही है. फैजाबाद के एक दरोगा का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है. इसमे दरोगा जी घूस लेते साफ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है की पुलिस भी अवैध बालू खनन की काली कमाई में लगी हुई है. यह वीडियो अयोध्या बालू घाट का है.
यहां अवैध बालू खनन को रोकने के लिए रायगंज चौकी बनाई गई थी. इसका काम अवैध खनन को रोकना था. लेकिन यहां तैनात दरोगा पतिराम यादव खनन रोकने की जगह खनन माफियाओं के सहयोगी बन गए और खनन के काली कमाई में लगाए.
इस विडियो में साफ नजर आ रहा है की खनन कारोबारियों से बालू की ट्रक और ट्राली निकालने के लिए रुपए वसूल रहे है. उसके बाद अगली किस्त के लिए 25 तारिख भी निश्चित कर रहे हैं इन सब के लिए दरोगा जी ने बाकायदा एक डायरी भी बना राखी है.
इसमे वह अगली किस्त कब मिलनी है उसे नोट कर रहे है. अब सवाल है कि मोदी सरकार ने काली कमाई और काले धन पर प्रहार करते हुए 500 और एक हजार के नोट बंद कर दिए.
जनता तमाम समस्याओं के बावजूद इस फैसले से खुश है कि अब काले धन पर लगाम लगेगी. लेकिन जब तक ऐसे सखोर दरोगा और ऐसे तमाम घूसखोर लोग रहेगे तब तक देश की तरक्की और उन्नति होना मुमकिन नही लगता.