Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई बसें जलकर खाक

जम्मू बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई बसें जलकर खाक

शहर के वेयरहाउस क्षेत्र में बस स्टैंड में भीषण आग लगने की खबरें आ रही है. आग में पांच बसें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने अनुसार इस घटना में पांच बस पूरी तरह जल कर राख हो गई हैं, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
  • November 11, 2016 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू. शहर के वेयरहाउस क्षेत्र में बस स्टैंड में भीषण आग लगने की खबरें आ रही है. आग में पांच बसें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने अनुसार इस घटना में पांच बस पूरी तरह जल कर राख हो गई हैं, मामले की जांच की जा रही है. 
 
वेयरहाउस पुलिस पोस्ट के प्रभारी कुणाल जामवाल ने बताया कि कल रात यहां लगी भयंकर आग में पांच बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. उन्होंने कहा कि आग के बारे में पता चलते ही, पुलिस ने वहां से करीब 25 बसों को हटा दिया था.
 
आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जिसके काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका. जामवाल ने कहा कि घटनास्थल के खाली होने की वजह से हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
 

Tags

Advertisement