Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओला ड्राइवर ने पहले ली सेल्फी, फिर पंखे से लटक गया

ओला ड्राइवर ने पहले ली सेल्फी, फिर पंखे से लटक गया

सेल्फी का खुमार लोगों पर किस कदर चढ़ा हुआ है कि लोग सुसाइड करने से पहले भी सेल्फी लेने से नहीं कतरा रहे हैं. हैदराबाद के उप्पल में भी ऐसा ही हुआ है. यहां ओला कैब ड्राइवर के. कृष्णा कुमार ने फंखे पर लटकने से पहले सेल्फी ली है.

Advertisement
  • November 11, 2016 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद. सेल्फी का खुमार लोगों पर किस कदर चढ़ा हुआ है कि लोग सुसाइड करने से पहले भी सेल्फी लेने से नहीं कतरा रहे हैं. हैदराबाद के उप्पल में भी ऐसा ही हुआ है. यहां ओला कैब ड्राइवर के. कृष्णा कुमार ने फंखे पर लटकने से पहले सेल्फी ली है.
 
कृष्णा ने अपनी सुसाइट नोट में लिखा है कि निजी और आर्थिक दिक्कतों के कारण उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने जब उसके फोन को चेक किया तो उसमें फोटो मिली, जिसमें वह गले में फंदा लटकाए फंखे से लटक रहा है और गुड बाय कह रहा है. घटना के समय उसकी बीवी और बच्चे घर पर नहीं थे.
 
पुलिस के मुताबिक कृष्णा की लाश रामनाथपुर में उसके किराए के घर मिली. वह अपने हलात से परेशान था. बीवी और बच्चों के मायके चले जाने के बाद खुद को घर पर अकेला पाकर कृष्णा ने जान दे दी. कृष्णा ने सुसाइड में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. कृष्णा की बीवी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से कह रहा था कि वह अपने हालात से काफी परेशान है. वह काफी तनाव में भी था.

Tags

Advertisement