Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोटों के बाद अब एक्सचेंज फॉर्म पर भी महंगाई की मार, 5 रुपए में बिका फ्री का फॉर्म

नोटों के बाद अब एक्सचेंज फॉर्म पर भी महंगाई की मार, 5 रुपए में बिका फ्री का फॉर्म

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं कल से पुराने नोटों को बदले जाने भी शुरू हो गए हैं, जिसे लेकर बैंकों में कल से भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इस बीच पुराने नोटों के बदलने के लिए भरे जाने वाले एक्सचेंज फार्मों के 5 - 5 रुपए में बिकने की खबर सामने आई है.

Advertisement
  • November 11, 2016 5:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं कल से पुराने नोटों को बदले जाने भी शुरू हो गए हैं, जिसे लेकर बैंकों में कल से भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इस बीच पुराने नोटों के बदलने के लिए भरे जाने वाले एक्सचेंज फार्मों के 5 – 5 रुपए में बिकने की खबर सामने आई है.
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कालकाजी के अलखनंदा मार्केट में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की है. यहां गुरुवार सुबह से ही लोग लाइनों में लगे हुए थे. लेकिन 10 बजे बैंक के खुलते ही लोगों ने नोट को बदलने के लिए फार्म भरने शुरू कर दिए. जिसके बाद ये फॉर्म थोड़ी देर बाद ही खत्म हो गए. इसके बाद लोगों ने फार्मों की फोटोकॉपी करवानी शुरु कर दी. इसके कुछ देर बाद फोटोकॉपी करने वाले दुकानदारों ने खुद ही इन फॉर्मों को 5 रुपये की किमत पर बेचना शुरु कर दिया.
 
आलम यह था कि यह जानते हुए कि ये फॉर्म बिल्कुल फ्री हैं , इसके बावजूद भी लोगों को इसे मजबूरी में 5 रुपये देकर खरीदें. यह नजारा सिर्फ काजका जी में ही नहीं देखा गया, बल्कि दिल्ली के सीआर पार्क में मौजूद बैंकों में भी लोग फॉर्मों की कमी से परेशानी जूझते दिखाई दिए.

Tags

Advertisement