नई दिल्ली: दिल्ली से सटे यूपी के कौशांबी में हवा ज्यादा प्रदूषित हो जाने के वजह से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने डीएमआरसी को कहा है कि वह बताए कि उसने वहां हवा की क्वालिटी को जांचने के लिए क्या कदम उठाए हैं. बता दें कि कौशांबी के आस-पास हवा की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है. पिछले दिनों दिवाली के बाद से तो दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ गया था कि लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए थे. हालांकि हवा की स्थिति में अभी कुछ सुधार हुआ है लेकिन फिर भी दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाले शहरों में से एक बना हुआ है.
जस्टिस स्वतंत्र कुमार के अध्यक्षता वाली एक बेंच ने डीएमआरसी से कहा है कि वह एक एफिडेविट फाइल कर उन कदमों के बारे में बताए कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में उसके यार्ड से प्रदूषण नहीं फैल रहा है और प्रदूषण कम करने के लिए उसने क्या-क्या कदम उठाएं हैं. एनजीटी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी निर्देश दिया है कि उसने प्रदूषण को कम करने के लिए जो कदम उठाए हैं वह बताते हुए एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करे.
इसी महीने की 11 तारीख को इस मामले की सुनवाई होगी. बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देश भी दिया है कि गाडियों से निकलने वाले धुंए से प्रदूषण कम करने और सीएनजी बसों को बढावा देने के लिए कदम उठाए. एनजीटी ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को भी कहा है कि कौशांबी बस डिपो के पास भीड-भाड़ कम करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करे.
बता दें कि कोशांबी अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एशोसिएशन के निवासियों ने याचिका दायर करके दलील दी थी की एक ही जगह पर केवल 200 मीटर के दूरी पर दो बस अड्डों के होने प्रदूषण ज्यादा बढ गया है.