तंजावुर. तमिलनाडु में नए नोट जारी होने से पहले ही दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट मिलने से हड़कंप मच गया है. तंजावुर में चुनाव अधिकारियों की सर्विलांस टीम ने एक वैन से 7 करोड़ 85 लाख रुपये जब्त किए. पट्टुकोटई रोड पर मेलावस्ताचावड़ी इलाके में खुफिया जानकारी मिलने के बाद चुनाव अधिकारियों ने वैन की जांच की, तो उससे करोड़ों रुपये मिले.
इलेक्शन अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि जब्त पैसों में दो हजार रुपये के नए नोटों की बहुत ज्यादा संख्या थी. दरअसल बैंकों में 10 नवंबर यानी आज से दो हजार के नए नोट मिल रहे हैं. जांच के दौरान गाड़ी के दस्तावेज कैश वैन के कागजों से मेल नहीं खा रहे थे. जिस पर चुनाव अधिकारियों को शक हुआ. दरअसल 19 नवंबर को तंजावुर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
छानबीन के दौरान पता चला कि पकड़ा गया पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा का है. इसे एटीएम मशीन में डालने के लिए लाया जा रहा था. दो हजार के नए नोटों की इतनी बड़ी खेप मिलने से एकबारगी अधिकारी चौंक गए, लेकिन बैंक का पैसा होने की तस्दीक के बाद उनकी जान में जान आई. अधिकारियों के मुताबिक जब्त हुए सात करोड़ 85 लाख में से दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट और 100 रुपये के 65 हजार नोट शामिल हैं.