गाजियाबाद. साहिबाबाद के शहीद नगर में रेक्सीन के एक कारखाने में आग लगी है. इस आग में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. फिलहाल आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.
आग के खबर मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हो पाया है कि आग में कुल कितने लोग फंसे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक आग सुबह करीब 4 बजे लगी जो देखते ही देखते काफी फैल गई. आग लगने के बाद कई लोग भाग निकले, लेकिन 13 लोगों की मौत हो गई. सबसे बड़ी बात यह है कि फैक्ट्री में आग से बचने का कोई इंतजाम नहीं था.