ग्रेटर नोएडा. 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगने के बाद इस पर कई रोमांचक मामले सामने आ रहे हैं. कोई इन नोटों को जला रहा है तो कोई पानी में फेक रहा है. इतना ही नहीं अब इन नोटों को चोर भी लेना पसंद नहीं कर रहे हैं.
दरअसल मंगलवार को कुछ बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में एक कर्मचारी का पर्स लूटा और कुछ दूर जाने पर उन्होंने पर्स खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ 500 और 1000 के नोट थे. नोटों पर बैन लगने की खबर मिलने के बाद बदमाश पीड़ित के पास वापस आए उसे थप्पड़ मारा और गालियां देकर पर्स लौटा दिया. इस घटना की सबसे मजेदार बात यह भी है कि बदमाशों ने पीड़ित से कहा कि 100 रुपए कि नोट क्यों नहीं रखते.
क्या है पूरा मामला
बिहार निवासी विकास कुमार ग्रेटर नोएडा में किसी कंपनी में नौकरी करते हैं. 8 नंवबर को जब वे नौकरी करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो उन्हें दो बदमाशों ने रोक लिया और बंदूक दिखाकर उनका पर्स लूट लिया. उसके बाद पीड़ित ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इस बात की सूचना दी. उसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो तो पर कोई नहीं था. फिर पुलिन ने पीड़िता को कई कॉल किए उसने फोन रिसीव नहीं किया. उसके बाद पीड़ित ने फोन करके बताया कि उसका पर्स बदमाश खुद वापस दे गए क्योंकि उसके पर्स में सिर्फ 500 और 1000 की नोट थी.
बता दें कि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोटों पर बैन लगने के बाद थाने में एक भी लूटपाट के मामले सामने नहीं आए.