Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मास्क रखें तैयार, NCR में शुक्रवार से फिर गहरा सकता है स्माॅग

मास्क रखें तैयार, NCR में शुक्रवार से फिर गहरा सकता है स्माॅग

राजधानी दिल्ली के एक हफ्ते से ज्यादा प्रदूषण से परेशान रहने के बाद पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन, अब एक बार फिर से स्मॉग परेशानी का सबब बन सकता है.

Advertisement
  • November 10, 2016 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के एक हफ्ते से ज्यादा प्रदूषण से परेशान रहने के बाद पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन, अब एक बार फिर से स्मॉग परेशानी का सबब बन सकता है.
 
कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में 11-12 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार थम जाएगी और आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण का असर फिर स्मॉग में बदल जाएगा. 
 
बढ़ सकती है ठंड
आजकल हवा की रफ्तार तेज है इसलिए वातावरण में स्मॉग का असर नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार दोपहर हवा की रफ्तार 20 से 25 किमी. प्रतिघंटा थी इसलिए स्मॉग नजर नहीं आ रहा था. इस दिन प्रदूषण का स्तर भी पहले के मुकाबले कम रहा था. 
 
विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में इस दौरान बर्फबारी होने से यहां से आने वाली हवाओं के चलते 13 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कमी आएगी और कोहरे का असर प्रदूषण को बढ़ाएगा. वहीं, हरियाणा-पंजाब में हल्की बाराशि की संभावना भी है. इसके अलावा पराली जलना भी अभी बंद नहीं हुआ है तो इन सबका असर हवा में दिख सकता है. 

Tags

Advertisement