Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक ही परिवार के पांच लोगों को ट्रक ने रौंद डाला, सभी की मौके पर ही मौत

एक ही परिवार के पांच लोगों को ट्रक ने रौंद डाला, सभी की मौके पर ही मौत

में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया है जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा. यह हादसा बागपत रोड पर स्थित रघुनाथपुर गांव में हुई जिसमें में एक ट्रक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया. ट्रक बहुत तेजी से आ रहा था और उसने सामने चल रहे बाइक सवारों को उड़ा दिया पांचो की मौके पर ही मौत हो गई

Advertisement
  • November 10, 2016 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मेरठ: मेरठ में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया है जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा. यह हादसा बागपत रोड पर स्थित रघुनाथपुर गांव में हुई जिसमें में एक ट्रक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया. ट्रक बहुत तेजी से आ रहा था और उसने सामने चल रहे बाइक सवारों को उड़ा दिया पांचो की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ट्रक चालक भी बहुत बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि उसने शराब भी पी रखी थी. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. 
 
एक ही परिवार के ये पांच लोग किसी रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कराने गए थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे. यह ट्रक बेकाबू हो गया बाइक सवारों को कुचलता हुआ आगे बढ गया.हादसे के  बाद मरने वालों के परिवार को घटना की जानकारी दी गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. उनके  नाम अबिदा,(32), शमीना(42), खातून(50),अय्यूब(35), आसिफ(19) हैं.
 
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की जो लोग बाइक पर सवार थे वे हवा में उड़ गए फिर ट्रक के नीचे आकर गिरे जिन्हें ट्रक बहुत दूर तक घिसटते हुए लेकर चला गया. मृतकों के शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गए थे जिन्हें देखकर आस पास के लोग हैरान हो गए. लाश की शिनाख्त काफी मुश्किल से हो पाई. लाश देककर परिजन बदहवास हो गए और रोने लगे बहुत मुश्किल से उन्हें संभाला जा सका.
गांव के लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है और वे काफी देर तक हंगामा करने रहे. देर रात तक उन्होनें शव भी नहीं उठाने दिया.
 

Tags

Advertisement