बरेली में जले हुए मिले 500 और 1000 रुपये के करोड़ो के नोट

बरेली में नोटों के जलाने का मामला सामने आया है. यह 500 और 1000 की नोटें कालाधन रखने वालों ने जलाई हैं. यहां 500 और हजार के नोटों की जली हुई कतरनें मिली हैं. इन नोटों की कतरनों को बोरों में भरकर लाया गया और फिर जला दिया गया. सड़र किनारे नोटों की कतरनें बरामद होने से हल्ला मच गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वहां पहुचंकर तलाशी ली गई.

Advertisement
बरेली में जले हुए मिले 500 और 1000 रुपये के करोड़ो के नोट

Admin

  • November 10, 2016 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली: बरेली में नोटों के जलाने का मामला सामने आया है. बरेली के सीबीगंज में पारसा खेड़ा रोड पर  500 और 1000 के नोटों की जली हुई कतरनें मिली हैं. इन नोटों की कतरनों को बोरे में भरकर लाया गया और फिर जला दिया गया. सड़क किनारे नोटों की कतरनें बरामद होने से हल्ला मच गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वहां पहुचंकर तलाशी ली गई. 
 
कोई गिन न पाए कि कितनी नोटें जलाईं गईं हैं इसलिए नोटों की कतरन को आपस में मिला दिया गया था. वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि जैसे ही वे सुबह सड़क पर गए उन्होनें देखा कि नोटों की कतरनों के बड़े-ब़ड़े ढेर पड़े थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस बात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जली हुई नोटों की कतरन इतनी ज्यादा है कि इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करोड़ो में होगी. कुछ लोगों को तो इसपर विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब वहां पहुंचे तो बात सच निकली. 
 
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे के बाद 500 और हजार के नोटों को बंद करने की बात कही थी. पीएम के इस घोषणा से काला धन रखने वालों के बुरे दिन आ गए हैं. हांलाकि पीएम के ब्लैक मनी पर रोक लगाए जाने की यह कोशिश कितनी कारगर होगी अभी यह देखना बाकी है लेकिन काला धन रखने वाले घबरा गए हैं उन्हें मौका ही नहीं मिल पाया कि वे ब्लैक मनी को कहीं ठिकाने लगा सकें. 
 

Tags

Advertisement