1000 और 500 रुपये के नोटों से भरा बैग फेंकने की उड़ी खबर, लोगों ने लगा दी दौड़

देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद पूरे मीडिया और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया हुआ है. लोग जल्द से जल्द अपने 500 और 1000 रुपये के नोट बदलना चाहते हैं और इसे लेकर आने वाली कठिनाई को लेकर परेशान हैं.

Advertisement
1000 और 500 रुपये के नोटों से भरा बैग फेंकने की उड़ी खबर, लोगों ने लगा दी दौड़

Admin

  • November 9, 2016 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद. देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद पूरे मीडिया और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया हुआ है. लोग जल्द से जल्द अपने 500 और 1000 रुपये के नोट बदलना चाहते हैं और इसे लेकर आने वाली कठिनाई को लेकर परेशान हैं. 
 
वहीं, अन्य बड़े मुद्दों की तरह इस पर भी हंसी-मजाक हो रहा है. इस बीच गाजियाबाद में 500 रुपये के नोटों को लेकर एक ऐसी अफवाह भी फैल गई, जिसने को पुलिस भी हैरान कर दिया. नोटों पर बैन लगने के बाद गाजियाबाद में यह अफवाह फैली की किसी ने कार्टन भर कर 500 और 1000 रुपये के नोट लिंक रोड के क​ब्रिस्तान में फेंक दिए हैं. 
 
पुलिस पहुंची कब्रिस्तान
इसके बाद क्या था, ये खबर सुनते ही लोगों के बीच हंगामा मच गया. आसपास रहने वाले कई लोग कब्रिस्तान की ओर भाग गए. वहीं, किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी. पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई और जब कार्टन खोलकर देखा तो, बैग में बस धागा और कबाड़ का सामान निकला.
 
बता दें कि सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बैन कर दिए हैं. लोग अपने इन नोटों को बैंकों और डाकघर में जमा कर सकते हैं या बदलवा सकते हैं. सरकार जल्द ही 500 रुपये का नया नोट और 2000 रुपये का नोट लाने वाली है. 

Tags

Advertisement