नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविघालय में 14 नवंबर से कैंपस प्लेसमेंट शुरु हो रहा है. इस दिन प्लेसमेंट का पहला राउंड शुरु होगा.
इस तरह अगले सप्ताह डीयू के छात्रों के लिए नौकरियों के दरवाजे खुल जाएंगे. यह प्लेसमेंट डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के तहत हो रहे पंजीकरण के आधार पर होगा.
पहले दिन दो ही कंपनियां छात्रों को नौकरी देने पहुंचेंगी. ये कंपनियां छात्रों को 25 हजार से 30 हजार तक की नौकरियां देंगी. बता दें कि कैपस प्लेसमेंट के पहले ही सीपीसी में 10 दिनों में डेढ हजार रजिस्ट्रेशन कराए गए थे. छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होनें के लिए प्रेरित भी किया गया था.
पिछले साल सीपीसी के तहत लगभग 12 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था इनमें से तीन हजार छात्रों को नौकरियां मिली थीं. प्लेसमेंट में केवल वे ही छात्र बैठ पाएंगे जो सीपीसी के तहत पंजीकरण कराए हैं. कैंपस प्लेसमेंट मे पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. सीपीसी के अधिकारी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि प्लेसमेंट के लिए बड़ी और अच्छी कंपनियां आयें. जो भी छात्र प्लेसमेंट में जाएं वे सीपीसी आईकार्ड को अपने प्रिंसिपल से सत्यापित कराकर ही जाएं.