Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है गया जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई. यह हादसा रोहतक के आंवला गांव के पास कल यानी मंगलवार की सुबह हुआ. इसमे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं और उनकी हालत नाजुक है.

Advertisement
  • November 9, 2016 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई. यह हादसा रोहतक के आंवला गांव के पास कल यानी मंगलवार को हुआ. इसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं और उनकी हालत नाजुक है. 
 
रोहतक जिले में पिछले कई दिनों से दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं. हादसों का कारण तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियां बन रहीं हैं. पिछले दिनों स्मॉग की वजह से भी कई सड़क हादसे हुए. यह दुर्घटना एक इनोवा कार, ट्रक और वैगनआर कार के आपस में टकरा जाने के कारण हुई. ये गाड़ियां आपसे में इतनी तेजी से टकराईं की कार के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की तुरंत मौत हो गई.
 
गंभीर रुप से घायल एक महिला को पीजीआई ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मरने वालों में एक 10 साल का बच्चा भी है. बच्चे का नाम मयंक है उसके साथ उसकी मां की भी मौत हो गई. उसके पिता बहुत बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
हादसे मे मारे गए लोग भिवानी के नंदगांव के हैं. वे गुड़गांव में माता के दर्शन करके लौट रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हुआ. 

Tags

Advertisement