IG ने DGP पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा-आत्महत्या कर लूंगा

महाराष्ट्र के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. दरअसल बात यह है कि महाराष्ट्र के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने वहां के डीजीपी पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें परेशान करेंगे तो मै आत्महत्या कर लुंगा. आरोप लगाने वाले ये पुलिस अधिकारी अमरावती विभाग के आईजी विट्ठल जाधव हैं.

Advertisement
IG ने DGP पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा-आत्महत्या कर लूंगा

Admin

  • November 9, 2016 2:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. दरअसल बात यह है कि महाराष्ट्र के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने वहां के डीजीपी पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें परेशान करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. आरोप लगाने वाले ये पुलिस अधिकारी अमरावती विभाग के आईजी विट्ठल जाधव हैं.
 
आईजी ने लिखा है कि उन्हें मराठा होने के वजह से परेशान किया जा रहा है अगर ऐसे ही मुझे परेशान किया गया तो मैं जान दे दूंगा. उन्होंने व्हाट्सएप संदेश में लिखा है कि उनकी मौत के जिम्मेदार डीजीपी होंगे. संदेश में लिखा गया है कि उन्हें हद से ज्यादा परेशान किया जा रहा है और अब यह बर्दाश्त से बाहर हो गया है.
 
सूत्रों ने बताया है कि यह संदेश वायरल होने के बाद डीजीपी माथुर ने तुरंत आईजी जाधव से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाईल नॉट रिचेबल होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया. तब उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को यह बात बताई. पुलिस अधीक्षक के कई घंटे कोशिश करने के बाद जाधव  मिल पाए.
 
वहीं दूसरी तरफ डीजीपी माथुर ने कहा कि जाधव शराबी है और वह शराब पीने के बाद कुछ भी लिख देता है. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दुसरी तरफ विट्ठल पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने मराठा कार्ड खेलकर मामले को राजनीतिक रंग दिया है. 
 
 

Tags

Advertisement