Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ब्लैक मनी पर मोदी सरकार ने मानी बाबा रामदेव की सलाह !

ब्लैक मनी पर मोदी सरकार ने मानी बाबा रामदेव की सलाह !

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 नवंबर को 12 बजे रात के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में भ्रष्टाचार, काले धन और आंतकवाद में इस्तेंमाल होने वाली नकली नोटों पर रोक […]

Advertisement
  • November 8, 2016 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 नवंबर को 12 बजे रात के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में भ्रष्टाचार, काले धन और आंतकवाद में इस्तेंमाल होने वाली नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए यह कदम आवश्यक है.
 
गौरतलब है कि काले धन को लेकर और भ्रष्टाचार के खिलाफ कई लोग खड़े हो चुके हैं. योग गुरु बाबा रामदेव भी इसके खिलाफ कई सालों से ऐसी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 
 
उन्होंने कहा था कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई बहुत लंबी है, जिसे एक या दो दिन में खत्म नहीं किया जा सकता. इसके लिए आम लोगों को सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का हर तरह से समर्थन करना होगा. तभी देश का विकास हो सकता है.
 
बाबा रामदेव ने ये भी कहा था कि मोदी सरकार ने कालेधन पर कुछ कार्रवाई तो की है, लेकिन लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा. कालेधन की समस्या के निवारण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कड़ा कदम लेना होगा. 
 
उन्‍होंने ये भी कहा था कि भ्रष्‍टाचार से जनता को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जनता को उम्मीद है कि मोदी सरकार इस परेशानी से छुटकारा जरुर दिलाएगी. क्योंकि सरकार ने चुनाव के समय कई वादे किए थे. उन्‍हें पूरा करने के लिए सरकार को कोई अहम फैसला लेना होगा.

Tags

Advertisement