Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: कल्कि महोत्सव में साधु-संतों के बीच राधे मां ने किया जमकर डांस

Video: कल्कि महोत्सव में साधु-संतों के बीच राधे मां ने किया जमकर डांस

अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार से शुरु हुए कल्कि महोत्सव में साधु संतों के बीच राधे मां जमकर नाचते दिखाई दीं. उनका ये अंदाज बहुत तेजी वायरल हो र‍हा है.

Advertisement
  • November 8, 2016 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
संभल. अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार से शुरु हुए कल्कि महोत्सव में साधु संतों के बीच राधे मां जमकर नाचते दिखाई दीं.  उनका ये अंदाज बहुत तेजी वायरल हो र‍हा है. 
 
कल्कि महोत्सव के दौरान दिनभर नेताओं का जमावड़ा मंच लगा रहा तो रात में अपने आप को मां दुर्गा का अवतार बताने वाली राधे मां मंच पर पहुंचीं  और संगीत महोत्सव में गूंजा राधे मां भी डांस करने लगीं. राधे मां मंच पर ही नहीं मंच के नीचे भी अपने भक्तों और साधु संतों बीच पहुंच गई. इस बीच काफी देर तक संगीतमय माहौल चलता रहा.
 
राधे मां के नाचते हुए देखकर कार्यक्रम के आयोजक आचार्य प्रमोद कृष्णम भी अपने आप को रोक नहीं पाए. वो भी राधे मां के साथ भक्ति गीतों पर खूब नाचे. उनके डांस से पहले राधे मां का कल्कि महोत्सव में जमकर स्वागत हुआ.
 
संभल में शुरू हुए कल्कि धाम में हर साल यह कल्कि महोत्सव मनाया जाता रहा है, कल्कि धाम समारोह में एक भव्य कल्कि मंदिर बनाने का भी ऐलान किया गया है. बता दें कि कल्कि को भगवान विष्णु का आने वाला अवतार बताया जाता है और ये दावा भी किया जाता है कि इस कलयुग में कल्कि के रूप में भगवान विष्णु अवतार लेंगे.

Tags

Advertisement