कोच्चि. केरल के कोच्चि शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 12 साल के लड़के पर 17 साल की लड़की से रेप का आरोप लगा है.
दरअसल 1 नवम्बर को एक लड़की को पेट दर्द की शिकायत पर कोच्चि के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
कोच्चि पुलिस के अनुसार जिस हॉस्पिटल में नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया उस हॉस्पिटल ने पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया. पुलिस को इस बात की सूचना चाइल्डलाइन के माध्यम से मिली. क्योंकि लड़की नाबालिग है इसलिए हॉस्पिटल पर पोस्को एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
पुलिस के अनुसार उसने इस मामले में एक 12 साल के लड़के के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. आरोपी लड़का और पीड़ित लड़की रिश्तेदार है. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी है.
लड़की के परिवार वालों ने लड़की को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया था जिसके कारण पुलिस ने लड़की को जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है.
ये मामला अपने आप में ही अजीब लगता है जहां आरोपी और पीड़ित दोनों नाबालिग है. अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच आपसी सहमति से सम्बन्ध बने थे या लड़के ने लड़की का रेप किया था. भारत में सहमति से सेक्स की उम्र 18 वर्ष है.