औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले के देवकुंड थानाक्षेत्र में एक दलित वृद्ध पिता की दो बेटों के साथ हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने पिता का गला रेता और उसके दो बेटों को गोली मार दी. जिसके बाद तीनों की तुंरत मौत हो गई. घटना का कारण प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है.
खबरों के अनुसार 70 साल के वृद्ध परमेश्वर पासवान की गला रेत कर हत्या की गई है जबकि उनके बेटे विनय पासवान और चंद्रेश पासवान की हत्या गोली मारकर हुई है. घटना के 2 घंटे के बाद ही स्थानीय पुलिस और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश, गोह थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सहित पूरी टीम यहां पहुंच गयी. एसपी के नेतृत्व में ही रात में ही छापेमारी शुरू की गई और कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये पांच लोग हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार परमेश्वर पासवान के एक बेटे गोरेलाल पासवान का बगल के ही गांव की लड़की सोनी कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. डेढ़ महीने पहले गोरेलाल पासवान लड़की को लेकर फरार हो गया था जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.