Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सांसद राजकुमार सैनी पर कालिख पोतने और मारपीट का वीडियो आया सामने

सांसद राजकुमार सैनी पर कालिख पोतने और मारपीट का वीडियो आया सामने

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राजकुमार सैनी से मारपीट और कालिख लगाने का वीडियो सामने आ चुका है. युवक इस वीडियो में सांसद को स्याही लगाते हुए और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. ये पूरी घटना 16 अक्टूबर की है और इस मामले ने पूरे हरियाणा की राजनीती में हलचल पैदा कर दी थी.

Advertisement
  • November 7, 2016 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हिसार. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राजकुमार सैनी से मारपीट और कालिख लगाने का वीडियो सामने आ चुका है. युवक इस वीडियो में सांसद को स्याही लगाते हुए और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. ये पूरी घटना 16 अक्टूबर की है और इस मामले ने पूरे हरियाणा की राजनीती में हलचल पैदा कर दी थी. 
 
 
अब ये वीडियो जिसको यूट्यूब  पर अपलोड किया गया है और इस विडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है वो सर्जिकल स्ट्राइक बाय जाट बॉयज है. बता दें कि इससे पहले कुरूक्षेत्र के क्षत्रीय धर्मशाला में भी राजकुमार सैनी पर स्याही अटैक हुआ था. सैनी समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले आरोपी युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया था और उनकी जमकर धुनाई शुरु कर दी थी. बाद में सभी सैनी के समर्थकों से आरोपियों को पुलिस ने छुड़ाया और गिरफ्तार कर लिया था. 
 
पुलिस ने जांच पड़ताल में पता लगाया है कि चारों आरोपी हरियाणा के हिसार के बुढ़ाना गांव के रहने वाले हैं. इनकी पहचानसौरव ढांडा, हरिकेश,  संदीप और प्रवीण के रूप में हुई है. इसके बाद फरार चल रहे जितेंद्र ने सोमवार दोपहर को खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था.

Tags

Advertisement