विश्व प्रसिद्द रॉक गार्डन बनाने वाले नेक चंद नहीं रहे

विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पद्मश्री से सम्मानित नेक चंद के परिजन ने बताया कि उनका पीजीआईएमईआर में आधी रात के करीब निधन हो गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
विश्व प्रसिद्द रॉक गार्डन बनाने वाले नेक चंद नहीं रहे

Admin

  • June 12, 2015 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पद्मश्री से सम्मानित नेक चंद के परिजन ने बताया कि उनका पीजीआईएमईआर में आधी रात के करीब निधन हो गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

चंडीगढ़ प्रशासन ने पिछले साल 15 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन मनाया था. नेक चंद का जन्म जिस गांव में हुआ था, वह अब पाकिस्तान में है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग में सड़क निरीक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं. नेक चंद के परिवार वालों ने बताया कि उनकी पार्थिव शरीर आज रॉक गार्डन में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें. उन्होंने बेकार और इस्तेमाल न होने वाले घरेलू सामान से रॉक गार्डन का निर्माण किया था. 40 एकड़ के क्षेत्र में बने इस गार्डन का उद्घाटन 1976 को किया गया था.

IANS

Tags

Advertisement