NGT की दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- देर से क्यों किया पानी का छिड़काव, कागजी कार्रवाई से प्रदूषण नहीं होगा कम

दिल्ली में फैली धुंध पर नियंत्रण के लिए देर से कदम उठाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. एनजीटी ने सरकार से पूछा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए इतनी देर से कदम क्यों उठाए. सिर्फ कागजी कार्रवाई में प्रदूषण कम नहीं हो सकता.

Advertisement
NGT की दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- देर से क्यों किया पानी का छिड़काव, कागजी कार्रवाई से प्रदूषण नहीं होगा कम

Admin

  • November 7, 2016 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में फैली धुंध पर नियंत्रण के लिए देर से कदम उठाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. एनजीटी ने सरकार से पूछा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए इतनी देर से कदम क्यों उठाए. सिर्फ कागजी कार्रवाई में प्रदूषण कम नहीं हो सकता. 
 
दिल्ली सरकार की पानी से छिड़काव करने के उपाय पर एनजीटी ने पूछा कि आपने धूल बैठाने के लिए अभी तक सड़क पर पानी का छिड़काव क्यों नहीं किया. वहीं, हेलिकॉप्टर से पानी के छिड़काव के प्रस्ताव पर क्या निर्णय लिया गया. 
 
कूड़ा जलाने के कितने मामले आए
वहीं, एनजीटी ने सरकार से यह भी बताने को कहा कि कूड़ा जलाने के पर अभी तक कितने केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में छाई धुंध से निपटने के लिए कुछ फैसलों की घोषणा की थी. इनमें सरकार ने कूड़े जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. 
 
दिल्ली में दिवाली के बाद से चारों तरफ धुंध पसरी हुई है. बाहरी राज्यों में पराली जलाए जाने से भी शहर की हवा में धुंआ बढ़ गया है. लोगों की बढ़ती परेशानी के बाद सरकार ने तीन दिनों तक स्कूल बंद करने, पांच दिनों तक निर्माण कार्य पर रोक और 10 दिनों तक जनरेटर बंद करने की फैसला लिया है.

Tags

Advertisement