Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मनाली : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लडकियों सहित पांच लोग गिरफ्तार

मनाली : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लडकियों सहित पांच लोग गिरफ्तार

एक होटल में फिर देह व्यापार का मामला सामने आया है. वहां सेक्स रैकेट में शामिल तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि वहां सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर एक महिला और पुरुष के अलावा देह व्यापार में संलिप्त तीन लड़कियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां से दबाव में देह व्यापार कराया जा रहा था.

Advertisement
  • November 7, 2016 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मनाली. एक होटल में फिर देह व्यापार का मामला सामने आया है. वहां सेक्स रैकेट में शामिल तीन लड़कियों समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार  पुलिस को सूचना मिली कि वहां सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर एक महिला और पुरुष के अलावा देह व्यापार में संलिप्त तीन लड़कियों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां से दबाव में देह व्यापार कराया जा रहा था. 
 
यह छापेमारी मनाली के डीएसपी पुनीत रघु की देखरेख में रात के साढे 12 बजे की गई. डीएसपी ने बताया कि तीनों लड़कियों को चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है. मनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वहां के मनाली के एसएचओ इस मामले को देख रहे हैं.
 
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे इन लडकियों को इस धंधे में फंसाया गया और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. गिरफ्तारी के बाद इन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. पकड़ी गईं लड़कियों में से एक पश्चिम बंगाल की है और दो उत्तराखंड की. बता दें कि पहले भी मनाली में देह व्यापार के मामले सामने आए हैं

Tags

Advertisement