शोपियां. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच सुबह से ही फायरिंग जारी है. खबर है कि सेना के जवानों और पुलिस ने आतंकियों को घेर लिया है. इस फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. रविवार को भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था.
रविवार को पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में भी भारी गोलीबारी की गई ताकि आतंकी घूसने में कामयाब हो जाएं. रविवार को फायरिंग में 22 सिख रेजीमेंट के पंजाब के तरनतारन के जवान गुर सेवक सिंह और साबिजया सेक्टर में जवान राजेन्द्र तोपारा शहीद हो गए. पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग में कई स्थानीय लोग भी घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान की तरफ से आये दिन होती संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं की सबसे बड़ी मार सीमा पर रह रहे आम लोग सहते है. सीमा पार से हो रही गोलाबारी में इन लोगों के घर और खेती तबाह हो जाती है.