नई दिल्ली. हिंदूस्तान की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जिस तरह धुंध की चादर बिछी हुई है उससे कई गंभीर बीमारियों को जन्म ले रही हैं. यहां तक कि इस प्रदूषण से सेक्स करने की इच्छा पर भी इसका असर पड़ने की संभावना जताई है. रविवार को विशेषज्ञों ने बताया किजहरीली हो चुकी दिल्ली की हवा का असर लोगों की सेक्स लाइफ पर भी अच्छा खासा पड़ सकता है.
विशेषज्ञों ने बताया कि वायु प्रदूषण के चलते लोगों की सेक्स ऐक्टिविटीज 30 फीसदी तक घट सकती हैं. बता दें कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अपने चरम पर जा पहुंचा है.
फर्टिलिटी एक्सपर्ट राहिका सिंह ने बताया कि दिल्ली की हवा में काफी मात्रा में हेवी मेटल घुल चुके हैं, जो सीधे हमारे हार्मोंस पर अपना इफेक्ट छोड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की 15 प्रतिशत पुरुष आबादी ठीक से प्रजनन करने में अक्षम है.
उन्होंने बताया कि जिस तरह हवा में घुल चुके लेड कैडमियम, हाइड्रोकार्बंस, मरकरी हारमोंस का बेलेंस बिगाड़ सकते हैं और ये सीधा स्पर्म को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रदूषण के चलते आम लोगों को सेक्स करने की इच्छा कम होने की पूरी संभवाना है.
उन्होंने इस परेशानी का उपाय बताते हुए कहा कि इस तरह के लक्षणों से बचने के लिए प्रदूषण से बचाने वाले मास्क का घर से बाहर या घर में भी इस्तेमाल करें.