ग्वालियर. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में जारी लापरवाही की श्रृंखला में ग्वालियर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेएएच के कचरे में दान की आंखें मिली हैं. इस मामले में संभागायुक्त केके खरे ने नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर यूसी तिवारी सहित तीन को निलंबित कर दिया है.
दान की गईं थीं आंखें
ग्वालियर निवासी किशन गंभीर ने अपनी मां के निधन के बाद उनकी आंखों का दान किया था, मगर गुरुवार को आंखें कचरे में होने का खुलासा होने से वे बेहद दुखी हैं. वहीं इस घटना को संभागायुक्त के. के. खरे ने गंभीरता से लेते हुए नेत्र विभाग के अध्यक्ष डा. तिवारी, प्रोफेसर डी. के. शाक्य और एक अन्य कर्मचारी नीति को निलंबित कर दिया है.
परिवार वापस मांग रहे हैं दान की गईं आंखें
किशन का कहना है कि जेएएच के इस रवैये से वह बेहद आहत हैं और अपनी मां का दोबारा श्राद्ध करने जा रहे हैं. उन्होंने तो अपनी मां की आंखें इसलिए दान की थी ताकि दूसरे का जीवन रोशन हो और मां की यादें जिंदा रहे मगर ऐसा हो न सका. दान की आंखें अस्पताल के कचरे में मिलने का खुलासा होने के बाद गुरुवार को उन परिवारों के लोगों का तांता लगा रहा जिन्होंने अपने प्रियजन की मरणोपरांत आंखें दान की है. कई तो ऐसे लोग थे जिन्होंने दान की गई आंखें तक वापस मांग डाली.
IANS
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…