नई दिल्ली. बिहार के भागलपुर में एक डॉक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है. शाश्वती कश्यप नाम की इस डॉक्टर का अपहरण कर 70 लाख की फिरौती मांगे जाने की भी खबर है.
शाश्वती कश्यप शहर के तिलकमांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और कर्नाटक के बलगाम में एमएस की पढ़ाई कर रही है. उसके पिता एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. शाश्वती आजकल अपने घर छठ पूजा के लिए आई हुई थी. यह हादसा तब हुआ जब वह तिलकामांझी की लालबाग कॉलोनी से अपने दादा के घर से लौट रही थी.
दादा के घर से निकली अकेली
रिपोर्ट्स के अनुसार शाश्वती शुक्रवार शाम करीब चार बजे अपने घर से भाई के साथ दादा के घर गई थी. लेकिन, शाम साढ़े पांच बजे उसके दादा ने उसे रिक्शे में बैठाकर घर के लिए रवाना कर दिया, जिसके बाद से शाश्वती गायब है.
काफी ढूंढने के बाद भी जब शाश्वती नहीं मिली तो परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस भी कुछ बताने से इनकार कर रही है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.