किराड़ी से केजरीवाल के विधायक गिरफ्तार, छठ घाट पर हंगामा करने का है आरोप

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. किराड़ी से आप विधायक ऋतुराज पर छठ पूजा के दौरान घाट पर हंगामा करने के आरोप है. पुलिस का कहना है कि वे लोगों से लगातार कह रहे थे कि वे वहां पहुंचें. विधायक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने छठ घाट पर जाकर झगड़ा किया.

Advertisement
किराड़ी से केजरीवाल के विधायक गिरफ्तार, छठ घाट पर हंगामा करने का है आरोप

Admin

  • November 6, 2016 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. किराड़ी से आप विधायक ऋतुराज पर छठ पूजा के दौरान घाट पर हंगामा करने के आरोप है. पुलिस का कहना है कि वे लोगों से लगातार कह रहे थे कि वे वहां पहुंचें. विधायक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने छठ घाट पर जाकर झगड़ा किया.
 
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने किराड़ी के निठारी गांव में एक तालाब में छठ पूजा की इजाजत पर रोक लगाई थी. वहां धारा 144 लागू की गई थी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. बावजूद इसके आप विधायक जबरदस्ती वहां पूजा करने पर अड़े थे जब उन्हें रोका गया तो वे हंगामा करने लगे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 
 
हालांकि पहले दिल्ली सरकार ने तालाब के पास पूजा करने की इजाजत दी थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया था. बता दें कि इसके पहले भी आम आदमी पार्टी के 14 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Tags

Advertisement