नई दिल्ली. जेएनयू छात्र नजीब अहमद को लापता हुए 22 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब भी इस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को नौ छात्रों से दिनभर पूछताछ की. पूछताछ बसंत विहार के एसीपी कार्यालय में की गई. बता दें कि जेएनयू के छात्र नजीब के लापता होने के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लापता नजीब के बारे में कोई भी सूचना देने वाले को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है.
इन छात्रों से इसलिए पूछताछ की गई क्योंकि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसमें कुछ छात्रों के नाम बताए गए थे और कहा गया था कि इन्हीं छात्रों ने नजीब को गायब कराया है. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि इन्हीं छात्रों ने नजीब की छात्रावास में पिटाई भी की.
बता दें कि कई दिनों से नजीब का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने छात्रों की शंका को दूर करने के लिए इन छात्रों से पूछताछ की है. हांलाकि जिन छात्रों से पूछताछ की गई थी उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है क्योंकि उनपर लगाए गए आरोप सही नहीं पाए गए हैं.
पुलिस को यह भी शक है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोग नजीब की छुपने में मदद कर रहे हैं. उसे ढूंढने के लिए पुलिस लगातार खाक छान रही है. अजमेर शरीफ में भी कई पुलिसकर्मियों ने कई दिनों से नजीब की तलाश में डेरा डाला है लेकिन वहां भी उसका पता नहीं चल पाया है. दिल्ली में लगातार 150 पुलिसकर्मी नजीब की तलाश कर रहे हैं और हर जगह उसे ढूंढने की जा रही है.