Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल: 44 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 18 लोगों की हुई मौत

हिमाचल: 44 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 18 लोगों की हुई मौत

हिमाचल के मंडी जिले में शनिवार को सुबह एक बस नदी में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए. यह हादसा एनएच-21 पर व्यास नदी के पुल पर हुआ.

Advertisement
  • November 6, 2016 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मंडी. हिमाचल के मंडी जिले में शनिवार को सुबह एक बस नदी में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए. यह हादसा एनएच-21 पर व्यास नदी के पुल पर हुआ. 
 
दरअसल, यह सड़क हादसा तब हुआ जब एक प्राइवेट बस मंडी से मनाली की तरफ जा रही थी. तब रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रह पाया और बस ब्यास नदी में गिर गई. 
 
मरने वालों को पांच लाख मुआवजा
इस बस में करीब 44 यात्री थे. इनमें से 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग, प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए. बहुत मशक्कत के बाद कई लोगों की जान बचा ली गई. हिमचाल के परिवहन मंत्रीन जीएस बाली ने कहा कि पीड़ितों को हर तरह की मदद की जाएगी.
 
राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Tags

Advertisement