लखनऊ. समाजवादी पार्टी लखनऊ में अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. तेजस्वी ने कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा, जब शादी को लेकर उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनका किसी लड़की के साथ कोई प्रेम संबंध नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता की मर्जी से ऐसी लड़की से शादी करुंगा जो परिवार को एकजुट और मेरे माता-पिता को खुश रख सके. ये हमारी संस्कृति है, हर किसी को अपने माता-पिता की सलाह से ही अपने जीवनसाथी को चुनना चाहिए.
समाजवादी पार्टी को लेकर कई सवाल किए गए इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि राजद परिवार हमेशा मुलायम सिंह जी का समर्थन करता रहा है और उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने 5 नंवबर को लखनऊ जाएंगे. अखिलेश यादव से अपनी तुलना किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अखिलेश यादव उनसे काफी आगे हैं और मुख्यमंत्री बनने से पहले वे विधायक और सांसद रह चुके हैं.
तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं तो उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सरकार में मंत्री हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपके अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव से किसी तरह के मतभेद हैं तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा की वो अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का बहुत सम्मान करते हैं, उनका पद पार्टी ने तय किया है और दोनों पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में जुटे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पद नहीं काम आदमी को बड़ा बनाता है. साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का नाम लिए बगैर इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कौन उनकी पार्टी और परिवार में मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है.