Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: पीलीभीत में आठ वर्षीय दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या !

यूपी: पीलीभीत में आठ वर्षीय दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या !

यूपी के पीलीभीत में एक आठ वर्षीय छात्रा की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गयी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश में लग गयी है.

Advertisement
  • November 5, 2016 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में एक आठ वर्षीय छात्रा की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गयी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश में लग गयी है.
 
पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. दरअसल छात्रा को फीस न लाने पर अध्यापक ने कक्षा से बाहर निकाल दिया था. रोते हुए घर पहुंची छात्रा को मां ने वापस स्कूल भेज दिया था. इसी बीच किसी ने उसको गायब कर दिया. फिर पहले दुष्कर्म और उसके बाद हत्या कर दी गई.
 
गांव के एक निजी स्कूल में अनुसूचित जाति के एक श्रमिक की दो बेटियां पढऩे जाती थीं. गुरुवार को सुबह दोनो बहनें रोज की तरह विद्यालय पढऩे गईं. आरोप है कि स्कूल में कक्षा अध्यापक ने हाजिरी लेने के साथ दोनों बहनों में से एक को फीस न जमा करने के लिए फटकार लगाई. साथ ही उसे कक्षा से बाहर कर दिया.
 
छात्रा रोते हुए घर पहुंची. पिता व परिवार के अन्य लोग मजदूरी करने गए थे. बेटी ने मां को पूरी बात बताई. मां ने बेटी को यह कहकर स्कूल भेज दिया कि पिता के आने पर फीस भिजवा देंगे, लेकिन छात्रा रास्ते से लापता हो गई.
 
विद्यालय छूटने के बाद छोटी बहन घर आई तो सबने दूसरी बहन के बारे में पूछा. उसने बताया कि दीदी तो स्कूल लौटी ही नहीं. छोटी बेटी की बात सुनकर मां के होश उड़ गए. इसी बीच पिता व चाचा भी घर पर आ गए. पिता व चाचा विद्यालय पहुंचे परंतु विद्यालय बंद हो चुका था.
 
विद्यालय के शिक्षकों ने दोबारा बालिका के विद्यालय पहुंचने से इन्कार कर दिया. काफी खोजबीन के बाद रात लगभग नौ बजे कोतवाली में बेटी के लापता होने की सूचना दी. सुबह तक पुलिस की मदद न मिली तो परिजन फिर तलाश में जुट गए.
 
गांव के गन्ने के खेत में मासूम छात्रा का अद्र्धनग्न शव मिला. पुलिस बल डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुत्री के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है.

Tags

Advertisement