Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खुर्जा : सड़क हादसे में पुलिस की तानाशाही, मृतकों के परिजनों को ही किया गिरफ्तार

खुर्जा : सड़क हादसे में पुलिस की तानाशाही, मृतकों के परिजनों को ही किया गिरफ्तार

जिले के खुर्जा देहात में बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना खुर्जा थाना देहात के एकदम पास ही हुई. बावजूद इसके पुलिस को घटना स्थल में पहुंचने में काफी समय लग गया. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने एनएच-91 को जाम कर दिया और वाहनों पर पथराव शुरु कर दिया.

Advertisement
  • November 5, 2016 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलंदशहर. जिले के खुर्जा देहात में बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना खुर्जा थाना देहात के एकदम पास ही हुई. बावजूद इसके पुलिस को घटना स्थल में पहुंचने में काफी समय लग गया. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने एनएच-91 को जाम कर दिया और वाहनों पर पथराव शुरु कर दिया.
 
मामले में खुर्जा पुलिस की असंवेदनशीलता उस समय देखने को मिली जब थाना देहात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के नाम पर मृतकों के 5 रिश्तेदारों को ही शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर रातभर थाने में बिठाये रखा. गिरफ्तार लोगों में धर्मवीर सिंह(50), अमरपाल(45), जितेंद्र(30), राहुल(30), कपिल(23) शामिल हैं.
 
जब इंडिया न्यूज ने मामले में एसएसपी सोनिया सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसिव नहीं हुआ. बाद में एसओ थाना देहात से बात की तो उन्होंने किसी की भी गिरफ्तारी से इंकार किया. हालांकि थाना देहात पर मौजूद ग्रामीणों ने दावा किया कि पुलिस ने पांचों लोगों को अभी तक (खबर लिखे जाने तक) थाने में बिठाया हुआ है. 
 
बता दें कि शुक्रवार को खुर्जा देहात के गांव अच्छेजा खुर्द निवासी सोहनलाल के तीन रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.  
 
 
 
 

Tags

Advertisement