Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला जज की हत्या में फोरेंसिक रिपोर्ट से खुले कई राज, मुंह में कपड़ा ठूंसकर…

महिला जज की हत्या में फोरेंसिक रिपोर्ट से खुले कई राज, मुंह में कपड़ा ठूंसकर…

महिला जज प्रतिभा गौतम की हत्या मामले में कई राज खुलकर सामने आए हैं. दरअसल, प्रतिभा गौतम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो कि उनके पति के दिए बयान पर कई सवाल खड़े कर सकते हैं. बता दें कि महिला जज प्रतिभा गौतम की हत्या बीते 9 अक्टूबर में हुई थी.

Advertisement
  • November 4, 2016 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर. महिला जज प्रतिभा गौतम की हत्या मामले में कई राज खुलकर सामने आए हैं. दरअसल, प्रतिभा गौतम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो कि उनके पति के दिए बयान पर कई सवाल खड़े कर सकते हैं. बता दें कि महिला जज प्रतिभा गौतम की हत्या बीते 9 अक्टूबर में हुई थी.
 
फोरेंसिक रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या के दौरान महिला जज प्रतिभा गौतम के मुंह में कपड़ा डालकर उनकी की चीखें दबाई गई थीं. पोस्टमार्टम के दौरान प्रतिभा के निचले होठ के नीचे दांत का एक टूटा हिस्सा पाया गया है. इसके अलावा एक सेमी. का कटे का घाव, निचले होठ पर दो सेमी. का कटा घाव और ठुड्डी के नीचे भीतर की ओर तीन सेमी. का कटा घाव पाया गया है. जिससे देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि हत्या के दौरान उनका मुंह पूरी तरह से दबा कर रखा गया था.
 
क्या था पति का बयान ? 
वहीं दूसरी ओर प्रतिभा के पति ने अपने बयान में बताया था कि जब उसने देखा उस वक्त प्रतिभा का शव फंदे से लटका था, जिसे उसने उतारा था. लेकिन डॉक्टरों की मानें तो अगर शव लटकी हुई होती तो शरीर का खून हाथों और पैरों में नीचे की ओर इक्ठ्ठा हो जाता.
जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर का फ्लूड और ब्लड शरीर के पीछे के हिस्से में बराबर से जमा पाया गाया है. जिससे यह साफ होता है कि हत्या जमीन पर लेटी हुई अवस्था में की गई है, जो कि चार घंटे बाद भी उसी हालात में पड़ी रही है.
 

 

Tags

Advertisement