Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • J&K: सोपोर में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी उमर खालिक

J&K: सोपोर में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी उमर खालिक

जम्मू-कश्मरी में लश्कर-ए-तयैबा का एक आतंकी उमर खालिक पकड़ा गया है. राज्य पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइयल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
  • November 4, 2016 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मरी में लश्कर-ए-तयैबा का एक आतंकी उमर खालिक पकड़ा गया है. राज्य पुलिस और 22 राष्ट्रीय रायफल ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
 
सुरक्षाबलों को सोपोर के आसपास आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद की गई कार्रवाई में आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया. इससे पहले मंगलवार को बांदीपुरा में सुरक्षाबलों की संदिग्ध आतं​कवादियों से मुठभेड़ की खबर आई थी. 
 
हालांकि, घंटों हुई फायरिंग के बाद आतंकी फरार हो गए थे. वहीं, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में सीमा पार से लगातार फायरिंग भी गई, जिसमें आठ नागरिकों की मौत हो गई थी. लेकिन, बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 14 सीमा पोस्ट नष्ट कर दिए थे. 

Tags

Advertisement