जोधपुर. जहां देश में इस वक्त हर जगह तीन तलाक का मुद्दा गर्माया हुआ है तो वहीं तीन तलाक से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. यह मामला राजस्थान के जोधपुर का है, जहां एक आदमी ने अपनी पत्नी से सड़क में ही तीन बार तलाक बोलकर पीछा छुड़ा लिया. जी हां, जोधपुर में एक युवक ने बच्चे की वजह से अपनी नौ साल पुरानी शादी को मंगलवार को खत्म कर दिया, हालांकि महिला का कहना है कि वह तीन तलाक को नहीं मानेगी और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.
जोधपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले इरफान ने अपनी पत्नी फरहा से झगड़े के बाद सड़क में ही तीन बार तलाक बोल दिया. तलाक की वजह थी बच्चा. दोनों की शादी नौ साल पहले हुई थी, लेकिन उन्हें कोई बच्चा नहीं था. शादी के सात साल बाद उनके घर बेटी पैदा हुई, तभी से दोनों में लड़ाई होना शुरू हो गई.
बेटे की थी ख्वाहिश
इरफान को बेटे की ख्वाहिश थी, लेकिन बेटी पैदा हो गई. इसके बाद दोने के बीच झगड़ा होने लगा, फिर भी फरहा अपने ससुराल में रहती रही. कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने फरहा को एक शादी में भेजा था, शादी से वापस आने पर उसके लिए ससुराल के दरवाजे बंद कर दिए गए. साथ ही फरहा से कह दिया गया कि वापस आने का प्रयास किया तो तीन बार तलाक बोल रिश्ता खत्म कर दिया जाएगा. इसके बावजूद गोद में अपनी बेटी को उठा कर फरहा आज अपने ससुराल पहुंच गई.
फरहा और बच्ची का मुंह देखने पर भी ससुराल वालों का दिल नहीं पिघला. उन्होंने घर के बाहर ताला लगाकर उसे निकाल दिया. फरहा भी अपनी बच्ची को लेकर वहीं जम गई कि माफी मांग लूंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी. ससुराल के बाहर फरहा व पति के परिजनों के बीच काफी देर घरेलू ड्रामा चला. थोड़ी देर बाद उसका पति इरफान मौके पर पहुंचा और अपनी मां को साथ लेकर सरे राह फरहा को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल पीछा छुड़ा लिया.
‘फरहा ने कहा- नहीं मानती ऐसे तलाक को’
हालांकि फरहा ने साफ कह दिया कि वह इस तरह दिए गए तलाक को स्वीकार नहीं कर सकती. उसने कहा कि वह यहीं पर डटी रहेगी और इस तरह तलाक देने के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करेगी.