नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन के परिवार से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया है.
हालांकि इस बीच उन्होंने मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस को जमकर ललकारा. राहुल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप लोग शहीद के परिजनों को गिरफ्तार करकते हैं. आपको शर्म नहीं आती.
दरअसल वह रामकिशन के परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल के अंदर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मना कर दिया था.
अस्पताल के अंदर न जाने देने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि नया हिंदुस्तान बन रहा है भईया. पुलिसवालों ने मृत सैनिक के परिवारवालों को गिरफ्तार कर लिया है.
मनीष सिसोदिया भी हिरासत में
बता दें कि मंगलवार को वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे एक पूर्व सैनिक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया था. इससे पहले आरएमएल अस्पताल के बाहर धरना दे रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया गया था.
आत्महत्या करने वाले सैनिक रामकिशन ग्रेवाल हरियाणा में भिवानी के रहने वाले हैं. वह अपने कुछ साथियों के साथ जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर धरना दे रहे थे. मंगलवार को वह रक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौपने वाले थे लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने जहर खा लिया.