श्रीनगर. मंगलवार की सुबह भाई दूज पर परी अपने नन्हें हाथों से अपने भाईयों को टीका लगा ही रही थी कि एक मोर्टार आंगन में गिरा और वह अपने दोनों भाईयों को खो बैठी. परी खुद अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही है.
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ के रंगूर गांव में 14 महीने की परी भाई दूज के दिन सुबह से ही गौरैया की तरह आंगन में कूद रही थी. उसे क्या पता था कि कुछ ही देर में पाकिस्तान का मोर्टार आंगन में गिरेगा और वह अस्पताल में होगी. हुआ भी ऐसा ही और परी पहली बार अपने भाईयों को टीका नहीं लगा पाई. इस हमले में मौके पर ही उसके भाईयों की मौत हो गई, जबकि परी जम्मू जी एम सी एच में है. पूरे देश में परी की सलामती की दुआएं मांगी जा रही है.
करीब 1 सप्ताह से पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी यह फायरिंग होती रही जिसमें परी गंभीर रुप से घायल हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत बेहद ही नाजुक है. परी के पीठ में काफी गंभीर चोटें आई हैं. इस हमले में परी के माता-पिता भी गंभीर रुप से घायल हैं जिनका इलाज हो रहा है.
बता दें कि पिछले 1 महीने से पाकिस्तान ने 60 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान लगातार बॉर्डर के बीएसएफ की चौकियों के साथ-साथ आसपास के स्कूलों और गांव वालों को निशाना बना रहा है. इसमें बीते दिन में 2 जवान शहीद हो गए हैं और 8 लोगों की मौत भी हो गई है.