नई दिल्ली. दिल्ली के शाहदरा में 4 मंजिला इमारत में लगी आग में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोगों के घायल हो गए है. वहीं दिल्ली सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को पचास हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी शाहदरा के एसडीएम ने दी है.
नवीन शाहदार के मोहन पार्क की बिल्डिंग में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने जल्द ही काबू पा लिया. आग सुबह 5 बजे लगी थी. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग की पार्किंग में ई रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते थे.
बता दें कि नवीन शाहदरा के मोहन पार्क की बैल गली में एक 4 मंजिला इमारत की पार्किंग में अचानक लगी थी. इस हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इस बिल्डिंग में 8 परिवार रहते थे.