भोपाल सेंट्रल जेल में शहीद रमाशंकर के साथ तैनात गार्ड ने बताई असली बात

भोपाल. भोपाल सेंट्रल जेल में शहीद हुए गार्ड रमाशंकर यादव के साथ तैनात चंदन अहिरवार अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने बताया कि उनके सामने ही उन 8 लोगों ने रामशंकर यादव का गला काटा था.   पूरी दास्तान सुनाते हुए अहिरवार ने बताया कि वह दोनों रोज की तरह गश्त लगा […]

Advertisement
भोपाल सेंट्रल जेल में शहीद रमाशंकर के साथ तैनात गार्ड ने बताई असली बात

Admin

  • November 1, 2016 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. भोपाल सेंट्रल जेल में शहीद हुए गार्ड रमाशंकर यादव के साथ तैनात चंदन अहिरवार अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने बताया कि उनके सामने ही उन 8 लोगों ने रामशंकर यादव का गला काटा था.
 
पूरी दास्तान सुनाते हुए अहिरवार ने बताया कि वह दोनों रोज की तरह गश्त लगा रहे थे. तभी उनको बंधक बना लिया गया. इसके बाद अपने साथी रहे रमाशंकर के बारे में बताते हुए उनका गला रूंध गया.
 
मिली जानकारी के मुताबिक रमाशंकर यादव निहत्थे ही उन आठों आतंकवादियों से भिड़ गए थे. लेकिन वह शहीद हो गए. इसके बाद आरोपियों ने अहिरवार को भी धमकी दी कि अगर कुछ किया तो उन्हें भी मार दिया जाएगा.
 
चंदन अहरिवार ने बताया कि इसके बाद उनको सेल के अंदर बंद कर दिया गया. इसके बाद उन लोगों ने कई चादरों को आपस में मिलाकर रस्सी बनाई और चाहरदिवार से फांदकर फरार हो गए.
 
गौरतलब है कि भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकवादी रमाशंकर यादव की हत्या कर भाग गए थे. इसके बाद पूरे देश में अलर्ट कर दिया गया. लेकिन करीब करीब 10 घंटे में ही भोपाल के पास उनको पुलिस ने मार गिराया गया.
 
वहीं इस एन्काउंटर पर अब विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ने ट्वीट कर पूछा कि ये आतंकी खुद भागे थे या भगाए थे. वहीं असुद्दीन ओवैसी ने इस एन्काउंटर पर सवाल उठाए हैं.

Tags

Advertisement