Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली पर अपनी बेटी को गिफ्ट देने पहुंचे बाप को बदले में मिली मौत…

दिवाली पर अपनी बेटी को गिफ्ट देने पहुंचे बाप को बदले में मिली मौत…

राजधानी रांची के तुपुदाना के रहने वाले युवक के लिए दिवाली की रात कयामत की रात साबित हुई. पिंटू साव नामक युवक के स्वभाव से तंग आकर उसके ससुरालवालों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement
  • October 31, 2016 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची. राजधानी रांची के तुपुदाना के रहने वाले युवक के लिए दिवाली की रात कयामत की रात साबित हुई. पिंटू साव नामक युवक के स्वभाव से तंग आकर उसके ससुरालवालों ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक  पिंटू साव से स्वभाव से परेशान होकर पत्नी और साले ने उसकी हत्या कर दी. यही नहीं, शव को दो किमी दूर गरशूल तालाब में ठिकाना लगा दिया. दीपावली पर रविवार को रांची के हटिया का रहनेवाला युवक पिंटू साव अपनी पांच साल की बेटी कोमल के लिए पटाखा लेकर तुपुदाना स्थित अपनी ससुराल पहुंचा.
 
पत्नी सुखमणि और बेटी कोमल दोनों वहां पहले से मौजूद थे. ससुराल पहुचंने पर पिंटू साव का पत्नी से किसी बात पर वाद-विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि सुखमणि और उसके भाई नीरज ने मिलकर पिंटू की हत्या कर दी. मृतक की मां लक्ष्मी देवी और बहन बंटी देवी ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है.
 
रिश्तों को तार तार कर देनेवाली इस हत्या के बाद कातिलों की गुस्सा कम नहीं हुआ है. हत्या करने वाली पत्नी और साला शव को दो किमी तक साईकिल पर बांधकर खींचते हुए गरसूल तालाब ले गए.
 
बेटी ने खोला पिता की हत्या का राज
पांच साल की बेटी ने पिता के हत्यारों की हकीकत पुलिस को बतायी. हत्या के बाद भी पत्नी और साले को थोड़ा भी मलाल नहीं है. हालांकि पत्नी के मुताबिक उसका पति पीटता तो था पर प्यार भी करता था. वहीं साले ने कहा कि छह साल से जब से शादी हुई थी, जीजा ने जीना हराम कर रखा था. कल भी ऐसी नौबत थी कि या तो वह मरता या फिर हम दोनों में से किसी की मौत होती. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तो पत्नी और साले ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
 

Tags

Advertisement