शादी के नाम पर सब कुछ लुटा दिया और मिला लखनऊ की इस युवती को धोखा

नोएडा.  ‘प्यार, सेक्स और धोखा’ की शिकार एक और लड़की हो गई है. लखनऊ रहने वाली इस लड़की ने नोएडा पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है.   मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया है कि वह नोएडा में एक मॉल में काम करती है. वहीं उसकी मुलाकात पारस युवक से हुई जो किसी […]

Advertisement
शादी के नाम पर सब कुछ लुटा दिया और मिला लखनऊ की इस युवती को धोखा

Admin

  • October 31, 2016 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा.  ‘प्यार, सेक्स और धोखा’ की शिकार एक और लड़की हो गई है. लखनऊ रहने वाली इस लड़की ने नोएडा पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है.
 
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया है कि वह नोएडा में एक मॉल में काम करती है. वहीं उसकी मुलाकात पारस युवक से हुई जो किसी दूसरे मॉल में काम करता है.
 
पारस अनूपशहर का रहने वाला है. पहले दोनों में दोस्ती हुई उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. पारस ने युवती से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा.
 
लेकिन कुछ दिन में उसका पीड़िता से मन भर गया और उससे शादी करने से मुकर गया. इतना ही नहीं एक दिन वह अचानक गायब हो गया. पारस के अचानक गायब होने के बाद युवती के होश उड़ गए. 
 
हिम्मत जुटाकर उसने सारी बात पुलिस से बताई. एसपी देहात के निर्देश पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एफआईआर को सूरजपुर कोतवाली भेज दिया गया है.
 
पहले भी भेजा जेल जा चुका है पारस
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के शिकायत के बाद पारस को एक बार पहले भी जेल भेजा जा चुका है. लेकिन एक दिन पीड़िता जब उससे जेल में मिलने गई तो पारस ने काफी मिन्नतें की और मामला वापस लेने कर शादी करने की बात कही.
 
पीड़िता ने अपने पैसे से उसकी जमानत करवाई और पारस के साथ गाजियाबाद स्थिति उसके ही किसी रिश्तेदार के यहां रहने लगी. इसी बीच पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसके साथ मारपीट की गई और उसका गर्भपात करा दिया गया. अब 5 अक्टूबर से पारस फिर से फरार हो गया है.
 

Tags

Advertisement