Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए

भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए

भोपाल के सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के 8 आंतिकों को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है. यह मुठभेड़ मध्य प्रदेश के गांदी नगर के खेजड़ा देव गांव के पास हुई. आतंकियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था.

Advertisement
  • October 31, 2016 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

भोपाल. भोपाल के सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के 8 आंतिकों को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है. यह मुठभेड़ मध्य प्रदेश के गांदी नगर के खेजड़ा देव गांव के पास हुई. आतंकियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था.

रिपोर्टे के मुताबिक आतंकी जेल से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर तक ही गए थे, जहां उन्हें मार गिराया गया. पुलिस ने पहले आतंकियों से आत्म समर्पण करने को कहा था.

बता दें कि रविवार की रात मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी दीवार फांदकर फरार हुए थे. आतंकियों ने प्रधान आरक्षक रमाशंकर की गला रेता कर हत्या की और उसके बाद चादर की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग गए हैं. इसके बाद से उन्हें देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था, साथ ही जेल के 5 अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया. सरकार ने इन आतंकियों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम भी घोषित की थी. सभी आतंकी मध्यप्रेश और महाराष्ट्र के रहने वाले थे.

सिमी के फरार हुए ये आतंकी बिजनौर में भी रह चुके थे. ये सभी 4 महीने तक बिजनौर में रहे थे. इनके 5 सहयोगी आज भी लखनऊ जेल में बंद है. आतंकियों को जेल से भागने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इन आतंकियों पर देशद्रोह के मामले चल रहे थे. इनमें से कुछ आतंकी 2013 में भी खंडवा की जेल तोड़कर फरार हुए थे. आतंकियों के नाम अमजद, मोहम्मद सालिक, जाकिर हुसैन, शेख मुजीब, खालिद और अकील था.

Tags

Advertisement