श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में पसरे तनाव के बीच सरकारी स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है. दिवाली के दिन भी अनंतनाग जिले में 3 सरकारी स्कूलों को आगे के हवाले कर दिया. इससे पहले भी 20 स्कूलों को जला दिया गया है.
पिछले 24 घंटों में तीन स्कूलों को फूंक दिया गया है जबकि पिछले दो महीनों की बात करें तो इन दिनों में 20 से अधिक स्कूलों को फूंका गया है. जुलाई में आर्मी द्वारा हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर से ही घाटी में तनाव है.
जम्मू-कश्मीर में हिंसा के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस हिंसा में अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो गई है. स्कूल के बंद होने से लोगों में काफी रोष है. उनका लोगों का कहना है कि नवंबर में 12वीं की फाइनल परीक्षा होने वाली है, लेकिन स्कूलों में अभी तक ताले लटके हैं.
वहीं पुलिस ने कहा है कि स्कूल में आग लगाने वाले गिरोह में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनपर कार्रवाई की जाएगी.