Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली से पहले क्या आपने पढ़ी रामायण के किरदारों की व्हाट्सऐप चैट ?

दिवाली से पहले क्या आपने पढ़ी रामायण के किरदारों की व्हाट्सऐप चैट ?

रामायण हमारे देश का सबसे बड़ा, प्रसिद्ध और पवित्र महाकाव्य है. रामायण की कहानी जितनी इट्रेस्टिंग है उसी तरह उसके हर एक किरदार की भी अपनी अलग एक विशेषता है. राम, लक्ष्मण, सीती, रावण, कुम्भकरण अन्य कई कलाकार इसमें शामिल है.

Advertisement
  • October 29, 2016 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रामायण हमारे देश का सबसे बड़ा, प्रसिद्ध और पवित्र महाकाव्य है. रामायण की कहानी जितनी इट्रेस्टिंग है उसी तरह उसके हर एक किरदार की भी अपनी अलग एक विशेषता है. राम, लक्ष्मण, सीती, रावण, कुम्भकरण अन्य कई कलाकार इसमें शामिल है.
 
लेकिन अगर यही किरदार आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में होते जरा सोचिए कैसा होता. उनकी आपस में बातचीत कैसी होती. इसके अलावा और तो और ये सभी लोग आजकल की दुनिया में सबसे चर्चित ऐप व्हाट्सऐप पर चैट करते तो कैसा होता. हम आपको ले चलते हैं रामायण किरदारों के व्हाट्सऐप चैट के बीच में, जिसे पढ़कर आप भी हंस-हंस कर लोट पोट हो जाएंगे.
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement