लखनऊ. ट्विटर पर मिली शिकायतों पर उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय सिंघम की तरह ऐक्शन लेती है. कई बार शिकायतों पर तो सेकेंडो में कार्रवाई की आदेश दे दिए गए. बता दें कि आपकी अपनी वेबसाइट इनखबर ने क्राइम की खबरों को लिखकर ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग कर शेयर किया तो उसका असर डीजीपी […]
लखनऊ. ट्विटर पर मिली शिकायतों पर उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय सिंघम की तरह ऐक्शन लेती है. कई बार शिकायतों पर तो सेकेंडो में कार्रवाई की आदेश दे दिए गए.
बता दें कि आपकी अपनी वेबसाइट इनखबर ने क्राइम की खबरों को लिखकर ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग कर शेयर किया तो उसका असर डीजीपी ऑफिस लेकर संबंधित जिलों के एसपी और थानों तक दिखा.
इतना ही नहीं आम लोगों ने भी अपनी समस्याओं से जुड़ी बातों को जब ट्विटर पर जाकर यूपी पुलिस को बताई तो ऊपर से लेकर नीचे तक विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी हर मिनट की जानकारी देना शुरू कर दिया.
इतना तो साफ है कि डिजिटलीकरण के दौर में यूपी पुलिस कम से कम सोशल मीडिया में अच्छी तरह से सक्रियता दिखा रही है. जिसका असर भी साफ जमीनी स्तर पर देखा जा सकता है.
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी जाम, रेड लाइट और यातायात से जुड़़ी किसी भी समस्या को ट्विटर पर बताने से तुरंत सक्रिय हो जाती है.
हालांकि यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर पेज पर यह भी निर्देश दिया है कि क्राइम से संबंधित सभी जानकारी 100 नंबर पर डायल करके ही दें क्योंकि हो सकता है कई बार ट्विटर पर मामले को संज्ञान में न लिया जा सके और कोई बड़ी वारदात घट जाए.
इनखबर की खबरों पर दिखी सक्रियता
@Uppolice @Inkhabar @digmeerut इस सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर NCR नं0 86/2016 धारा 507 IPC पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 24, 2016
@Inkhabar थाना प्रभारी द्वारा सूचित किया गया है थाना दादरी पर एफआईआर दर्ज, 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है
— NOIDA POLICE (@noidapolice) October 22, 2016
@Inkhabar प्रेम प्रसंग का मामला। लोकलाज के डर से आत्म हत्या की। अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— Chitrakoot Police (@chitrakootpol) October 19, 2016
@Inkhabar थानादोघट पर हत्या एवं अन्यअपराधो का अभियोग अभि0 प्रवीन आदि के विरूद्व दर्ज कर 5 पुलिसटीम गठितकर कार्यवाही की जारही है
— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 11, 2016
@upgrp For Information & urgent Action Please.https://t.co/kUXNQMjyZR
— UP POLICE (@Uppolice) October 5, 2016