ट्विटर पर यूपी पुलिस के ऐक्शन के आगे ‘सिंघम’ भी फेल, शिकायत मिलने पर तुरंत होती है कार्रवाई

लखनऊ. ट्विटर पर मिली शिकायतों पर उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय सिंघम की तरह ऐक्शन लेती है. कई बार शिकायतों पर तो सेकेंडो में कार्रवाई की आदेश दे दिए गए. बता दें कि आपकी अपनी वेबसाइट इनखबर ने क्राइम की खबरों को लिखकर ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग कर शेयर किया तो उसका असर डीजीपी […]

Advertisement
ट्विटर पर यूपी पुलिस के ऐक्शन के आगे ‘सिंघम’ भी फेल, शिकायत मिलने पर तुरंत होती है कार्रवाई

Admin

  • October 28, 2016 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. ट्विटर पर मिली शिकायतों पर उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय सिंघम की तरह ऐक्शन लेती है. कई बार शिकायतों पर तो सेकेंडो में कार्रवाई की आदेश दे दिए गए.

बता दें कि आपकी अपनी वेबसाइट इनखबर ने क्राइम की खबरों को लिखकर ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग कर शेयर किया तो उसका असर डीजीपी ऑफिस  लेकर संबंधित जिलों के एसपी और थानों तक दिखा. 

इतना ही नहीं आम लोगों ने भी अपनी समस्याओं से जुड़ी बातों को जब ट्विटर पर जाकर यूपी पुलिस को बताई तो ऊपर से लेकर नीचे तक विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी हर मिनट की जानकारी देना शुरू कर दिया.

इतना तो साफ है कि डिजिटलीकरण के दौर में यूपी पुलिस कम से कम सोशल मीडिया में अच्छी तरह से सक्रियता दिखा रही है. जिसका असर भी साफ जमीनी स्तर पर देखा जा सकता है.

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी जाम, रेड लाइट और यातायात से जुड़़ी किसी भी समस्या को ट्विटर पर बताने से तुरंत सक्रिय हो जाती है.

हालांकि यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर पेज पर यह भी निर्देश दिया है कि  क्राइम से संबंधित सभी जानकारी 100 नंबर पर डायल करके ही दें क्योंकि हो सकता है कई बार ट्विटर पर मामले को संज्ञान में न लिया जा सके और कोई बड़ी वारदात घट जाए.

इनखबर की खबरों पर दिखी सक्रियता

 

Tags

Advertisement