Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली के दिन रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे मेट्रो का सफर

दिवाली के दिन रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे मेट्रो का सफर

दिवाली के दिन मेट्रो की की सुविधा रात दस बजे तक ही मिलेगी. DMRC के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की 6 लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात दस बजे चलाई जाएगी. दिवाली को देखते हुए मेट्रों में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था तो है ही, ट्रेन की टाइमिंग को लेकर भी लगातार घोषणाएं की जा रही हैं.

Advertisement
  • October 28, 2016 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिवाली के दिन मेट्रो की की सुविधा रात दस बजे तक ही मिलेगी. DMRC के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की 6 लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात दस बजे चलाई जाएगी. दिवाली को देखते हुए मेट्रों में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था तो है ही, ट्रेन की टाइमिंग को लेकर भी लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. 
 
इसका मतलब है कि रात 10 बजे मेट्रो के सभी 12 टर्मिनल स्टेशनों से चलेगी और अपने डेस्टीनेश स्टेशन पर जाकर टर्मिनेट हो जाएगी. टर्मिनल स्टेशन का मतलब है जहां से मेट्रो की शुरुआत होती है और जहां पर उनका आखिरी स्टेशन है. पहले और आखिरी मेट्रो स्टेशन के बीच यात्री इस ट्रेन को ले सकते हैं, हालांकि टर्मिनल स्टेशनों पर दस बजे से पांच मिनट पहले ही टोकन की बिक्री भी बंद कर दी जाएगी.
 
कौन से स्टेशनों पर मिलेगी आखिरी ट्रेन
मेट्रो के जिन स्टेशनों से रात दस बजे आखिरी ट्रेन चलेगी वो हैं- दिलशाद गार्डन, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, कीर्तिनगर, इंद्रलोक, मुंडका, आईटीओ और एस्कार्ट मुजेसर. इसी तरह एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर भी नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से रात दस बजे आखरी ट्रेन चलेगी.
 
दिवाली के दिन मेट्रो की सर्विसेस की शुरुआत सामान्य दिनों की तरह ही सुबह छह बजे शुरु होगी. मेट्रो के टाइमिंग में कटौती सिर्फ रात को वक्त की गई है.

Tags

Advertisement