Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुरुवार रात से बॉर्डर पर फायरिंग जारी, बीएसएफ ने तोड़ी पाक रेंजरों की हेकड़ी

गुरुवार रात से बॉर्डर पर फायरिंग जारी, बीएसएफ ने तोड़ी पाक रेंजरों की हेकड़ी

बर्फबारी शुरू होने से पहले LoC पर पाकिस्तान लगातार सीजफायरिंग का उल्लंघन कर रहा है. पूरी रात बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग होती है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब दिय़ा है जिसमें पाक 9 रेंजर्स के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
  • October 28, 2016 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. बर्फबारी शुरू होने से पहले LoC पर पाकिस्तान लगातार सीजफायरिंग का उल्लंघन कर रहा है. पूरी रात बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग होती है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब दिय़ा है जिसमें पाक 9 रेंजर्स के मारे जाने की खबर है.
 
सर्जिकल स्ट्राइक की बौखलाहत पाकिस्तान पर साफ नजर आ रही है. गुरुवार को भी पूरे दिन फायरिंग होती रही, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान शहीद हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक पाक रेंजर्स की कई चौकियों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पास के इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लोग अपना घर छोड़कर भी भाग रहे हैं.
 
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से फायरिंग पर बात करते हुए मुहतोड़ जवाब देने को कहा है. बॉर्डर के पास के सभी इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
 
पाकिस्तान की तरफ से अन्तराष्ट्रिय सीमा के हीरानगर, साम्बा, अरनिया, आर एस पूरा, सुचेत गढ़ में पिछले 2 दिनों से लगातार फाइरिंग जारी है. वही LoC के प्लांवाला, सुंदरबनी के केरी, राजौरी के नोवशेरा पूँछ के मेंढर के बालाकोट सेक्टर में भी पाक ने मोर्टार दागे हैं.

Tags

Advertisement