पुणे. सोशल मीडिया पर हुए दोस्ती कई बार धोखे में बदलते देर नहीं लगती है. ऐसा ही एक और मामला पुणे शहर में सामने आया है. जहां मुंबई के थाणे की 17 साल की एक लड़की को 21 साल के एक लड़के से फेसबुक के जरिए दोस्ती हो जाती है.
उस लड़के ने धीरे-धीरे लड़की का पहले विश्वास जीता और शादी कर जिंदगी भार साथ रहने के सपने दिखाता है. फेसबुक में शुरू हुए इस एक अंजान शख्स के प्यार में पागल पीड़ित लड़की जनवरी में उससे मिलने पुणे आ जाती है.
आरोपी से उसे कटराज स्थित एक लॉज में ले जाता है और जबरदस्ती उसके साथ संबंध बना लेता है. अगस्त के महीने में पीड़िता ने उससे प्रेग्नेंट होने की बात बताई तो आरोपी लड़के ने उसे अबॉर्शन कराने का दबाव डाला.
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक इसके बाद उस लड़के ने पीड़िता से बातचीत करना बंद कर दिया. इस बात से परेशान पीड़ित लड़की ने उसके घर वालों से सारी बात बताई लेकिन वहां से भी उसको कोई दिलासा या मदद नहीं मिली.
पुणे में काफी दिनों तक भटकने के बाद जब उसकी किसी न सुनी तो उसने आखिर में पुलिस से आपबीती बताई. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद ‘प्यार, सेक्स और धोखा’ से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. कई बार प्रशासन की ओर से भी लोगों को अगाह किया जा चुका है.
बदलते दौर में अब मां-बाप को इस बात की हमेशा जानकारी रखनी चाहिए कि उनके बच्चे फेसबुक या दूसरी सोशल साइट्स पर कैसे लोगों से बातचीत और दोस्ती कर रहे हैं इसके साथ ही उनको समय-समय पर अगाह करते रहना भी चाहिए.